गोरखपुरः गोरखपुर तहसील सदर मुख्यालय पर राजस्व संग्रह अमीन संघ, उत्तर प्रदेश के बैनर तले हो रहा तीन दिवसीय प्रदर्शन तीसरे व अंतिम दिन भी जारी रहा। यह प्रदर्शन अध्यक्ष योगेन्द्र चौबे के निर्देशन में किया गया।
धरने में शामिल अमीनों ने अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी भी किया और अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा। इस दौरान अध्यक्ष योगेन्द्र चौबे ने कहा कि सशासन ने उनकी मांगो की अनदेखी किया है। उन्होंने अपने विरोध की अगली रणनीति अगले कुछ ही दिनों में बनाने की बात कही है।
धरने में मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपचंद पांडेय, सुरेन्द्र तिवारी, अमरीश त्रिपाठी, लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, वशिष्ठ सिंह, हरिनाथ यादव, अजय ओझा, फहीम खान सहतू प्रसाद, अफताब आलम, चंद्रप्रकाश यादव, सुरेश दुबे, शशिकांत मिश्रा, श्याम मोहन पांडेय, श्याम नारायण शुक्ला, दिनेश मिश्र, शाह आलम, अमीरुद्दीन, हरी लाल, धृपचंड गौड़, मस्तराम सिंह, गिरजा देवी जैसे लोग उपस्थित रहे।
