घुघली (महराजगंज): रमजान के पहले दिन आज मुस्लिम समुदाय ने मंगलवार की सुबह अजान से पहले सेहरी करने के बाद रोजे की शुरूआत की। पूरा दिन रोजा रखकर शाम के वक्त मगरिब के अजान होने के बाद इफ्तार किया गया। ईशा की अंजान के बाद तराबी की नमाज पढी गई। अब सुबह फिर यही सिलसिला जारी रहेगा।