Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में पहले दिन 414 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, जानिए कहां से कितने अध्यक्ष और कितने सभासद प्रत्याशियों ने ख़रीदे पर्चे

नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही आज नामांकन पत्र खरीदने के पहले दिन जिले में कुल 414 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में पहले दिन 414 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, जानिए कहां से कितने अध्यक्ष और कितने सभासद प्रत्याशियों ने ख़रीदे पर्चे

महराजगंज: नगर निकाय चुनाव के दौरान महराजगंज जनपद में दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायतो  में चुनाव होना है इस दौरान आज पहले दिन कुल 414 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पालिका महराजगंज से 2, नौतनवा 2, नगर पंचायत फरेंदा 3, निचलौल 2, घुघुली 9, सोनौली 2, पनियरा 8, परतावल 9, बृजमनगंज 1 और चौक में 5 अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने पर्चे ख़रीदे।

इसमें से अध्यक्ष के 43 और सभासद के 371 पर्चे ख़रीदे गए है। इस दौरान महराजगंज में कुल पहले दिन 414 पर्चे बिके है।

Exit mobile version