Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आरएसएस ने भरी भारत माता और रामनाम की हुंकार

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मेन चौक.पर भारत माता के साथ ही रामनाम की भी हुंकार भरी। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आरएसएस ने भरी भारत माता और रामनाम की हुंकार

महराजगंजः गणतंत्र दिवस को लेकर सभी वर्ग, राजनीतिक पार्टियों, सरकारी संस्थाओं से लेकर स्कूल-कालेज तक के विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कुछ अनोखे तरीके से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या मनाई। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने देखा कि मेन चौक.पर भारत माता के चित्र के समक्ष जगमग दीपक की रोशनी में भारत माता के साथ ही रामनाम के भी नारे गूंज रहे थे।

कार्यकर्ताओं से साझा किए अयोध्या के अनुभव

अयोध्या कार्यक्रम से जनपद लौटे जिले के जिला प्रचारक जीवेश ने अपने अयोध्या के अनुभव कार्यकर्ताओं से साझा किए। उन्होंने डाइनामाइट संवाददाता से बातचीत के क्रम में कहा कि रामललाल प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त के समय में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे सभी देवी देवता उस प्रांगण में विराजमान हैं। बौद्धिक प्रमुख अविनाश ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन नगर में लगभग 86 स्थानों पर पूजापाठ और कीर्तन हुआ साथ में पावन बेला को दीपावली पर्व की तरह मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवक नगर सेवा प्रमुख सुधाकर, खंड संघ चालक साधु शरण, नगर प्रचारक प्रमुख धनंजय, विशाल, आदित्य, विष्णु, देवकरण, नगर प्रचारक हिमांशु आदि ने भारत माता और रामनाम के नारे लगाए। 

दीपों से जगमग हुआ मेन चौक
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने भारत माता के चित्र के पास दीपक जलाए जिससे मेन  चौक जगमग हो उठा। 

Exit mobile version