Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: राजा भैया बोले-शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा 1 करोड़ रुपये मुआवजा

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बेहद चर्चित नाम रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया लखनऊ के रमाबाई मैदान में बड़ी तादात में अपने समर्थकों के बीच अपनी नई पार्टी की नीतियों के बारे में बताया। इस दौरान राजा भैया ने कई बातें कही। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट....
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: राजा भैया बोले-शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा 1 करोड़ रुपये मुआवजा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की 'जनसत्ता पार्टी' की पहली रैली लखनऊ के रमाबाई पार्क में आयोजित हुई जिसमें राज्य के 4 जिलों से बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। रैली के दौरान राजा भैया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय यूपी में किसानों को समय से बिजली पानी और खाद नहीं मिल पा रहा है। 

उन्होंने दावा किया कि जब जनसत्ता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनेगी, तब यह सुनिश्चित करेगी कि गन्ना किसान मिल में पहुंचे तो एक हफ्ते के भीतर उनका भुगतान करा दिया जाए। किसानों से खरीदे गए अनाज के मूल्य का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा। वहीं सीमा पर शहीद होने वाले जवानों को राहत राशि के रूप में एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी और इसमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की ओर से जो मुआवजा दिया जा रहा है वह जाति को देख कर दिया जा रहा है। हम समानता का अधिकार चाहते हैं और यह हमारा मौलिक अधिकार है।

एससी-एसटी एक्ट पर निशाना साधते हुए कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने बताया कि 1989 में जब यह कानून बना था। तब से लेकर इसे लगातार जटिल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट पर सभी राजनीतिक दलों ने एकमत होकर इसे काफी ज्यादा जटिल बना दिया है।

वहीं आरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आरक्षण का लाभ मिल चुका है। उन्हें आरक्षण के दायरे से हटाया जाए और आरक्षण का लाभ वंचित और गरीब तबके के लोगों को दिया जाए।

Exit mobile version