Site icon Hindi Dynamite News

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने दिल्ली-एनसीओर में खोला अपना पहला सेवा केंद्र

ईवी निर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने दिल्ली-एनसीआर में अपना पहला कंपनी-स्वामित्व-कंपनी-संचालित (सीओसीओ) सेवा केंद्र (सर्विस सेंटर) स्थापित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने दिल्ली-एनसीओर में खोला अपना पहला सेवा केंद्र

मुंबई: ईवी निर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने दिल्ली-एनसीआर में अपना पहला कंपनी-स्वामित्व-कंपनी-संचालित (सीओसीओ) सेवा केंद्र (सर्विस सेंटर) स्थापित किया है।

कंपनी ने कहा कि 40 करोड़ रुपये के कुल निवेश से 2025 तक ऐसी चार सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओएसएम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, चौबिसों घंटे सेवाएं देने वाली यह सुविधा यात्री व वाणिज्यिक सभी प्रकार के ओएसएम वाहनों की सभी जरूरतों को पूरा करेगी। खासकर रात के समय तत्काल सेवाएं मुहैया कराएगी।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेकश उदय नारंग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में अपने पहले कंपनी-स्वामित्व-कंपनी-संचालित सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है। यह सुविधा न केवल मरम्मत पर बल्कि इंजीनियरों के प्रशिक्षण, विकास और ईवी के बारे में ग्राहकों को शिक्षित करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में सीओसीओ सेवा केंद्र में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है। आगे भी स्थापित किए जाने वाले हर एक केंद्र में इसी तरह निवेश किया जाएगा।

Exit mobile version