Site icon Hindi Dynamite News

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर बढ़ाया दबाव, मंत्रालय का कामकाज सीएम को करेंगे वापस

लोकसभा चुनाव 2019 सिर पर है और भाजपा की मुसीबत एक के बाद एक बढ़ती ही जा रही है। यूपी में गठबंधन सहयोगी राजभर समाज पार्टी के कोटे से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने मंत्रालय को अब संभालने केमूड में नही हैं। वे अपने मंत्रालय का कामकाज सीएम को वापस सौंपने जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर बढ़ाया दबाव, मंत्रालय का कामकाज सीएम को करेंगे वापस

लखनऊ: लंबे समय से सरकार से नाराज चल रहे सहयोगी दल राजभर समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर अब सरकार से आर-पार के मूड में आ गये हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग में हो रही तैनातियों को लेकर नाराज ओमप्रकाश राजभर ने अपने मंत्रालय के कामकाज को सीएम को वापस करने का मन बला लिया है अब वे इस बाबत अपना पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे। 

फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय केरल के दौरे पर हैं। सहयोगी दल के इस पैंतरे से भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गयी हैं।

उधर यह भी चर्चा है कि राजभर का यह दांव प्रेशर टैक्टिस है। वे आये दिन किसी न किसी बहाने सरकार पर दबाव बनाने की जुगत में लगे रहते हैं।

एक अन्य़ खबर के मुताबिक भाजपा के सीटिंग विधाय़क तक इस्तीफा दे दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। खबर ये आ रही है कि मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट के भाजपाई विधायक अवतार सिंह भड़ाना का भाजपा से मोहभंग हो गया है और वे कुछ देर बाद विधायकी और भाजपा से इस्तीफा दे कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।  
 

Exit mobile version