Site icon Hindi Dynamite News

नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

हरियाणा में जींद के नरवाना में नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। रेलवे थाना पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

जींद: हरियाणा में जींद के नरवाना में नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। रेलवे थाना पुलिस ने यह जानकारी दी।

रेलवे थाना पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान मांगलपुर गांव की शांति देवी के रूप में हुई है और उनका शव पोस्टमार्टम करवा शव उनके परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार सुशील अपनी बहन और दादी शांतिदेवी के साथ नरवाना शहर से दवा लेने के बाद घर लौट रहा था और रास्ते में रेलवे लाइन पर फाटक बंद था। इसी दौरान शांति देवी बाइक से उतर गईं और कहा कि वह फाटक के उस पार जा रही हैं। जब शांति देवी रेलवे लाइन पार कर रही थीं तभी नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन आ गई।

पुलिस के मुताबिक शांति देवी को थोड़ा कम सुनाई देता था और उनकी पोती ने आवाज लगाई एवं उसकी तरफ दौड़ी भी लेकिन तबतक शांति देवी ट्रेन की चपेट में आ गईं।

 

Exit mobile version