फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसके विशिष्ट अतिथि एसडीएम फरेंदा मदन मोहन वर्मा रहे।
उन्होंने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एसडीएम ने कहा कि अधिवक्ता समाज के सबसे गरीब व पीडि़तों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। इनसे वादकारियों की काफी उम्मीदें होती हैं।
अध्यक्ष सरोज नारायण मिश्र ने कहा अधिवक्ता वादकारियों के हित में कार्य करें,यही शपथ का मूल मंत्र है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सरोज नारायन मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार, सचिव रविन्द्र कुमार पासवान, उपाध्यक्ष संजय मिश्र, कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी रत्नेश उपाध्याय सहित समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अधिवक्ता सुधेश मोहन श्रीवास्तव, प्रेम सिंह, अष्टभुजा वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन अधिवक्ता मनीष चौबे ने किया।

