Site icon Hindi Dynamite News

ओडिशा ट्रेन हादसा: नागरिक समाज के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा पर चिंता जाहिर की

सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और नौकरशाहों समेत नागरिक समाज के प्रमुख सदस्यों के एक समूह ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को ‘‘खतरे में डालने’’ के प्रयासों पर चिंता व्यक्त की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओडिशा ट्रेन हादसा: नागरिक समाज के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा पर चिंता जाहिर की

नई दिल्ली: सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और नौकरशाहों समेत नागरिक समाज के प्रमुख सदस्यों के एक समूह ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को ‘‘खतरे में डालने’’ के प्रयासों पर चिंता व्यक्त की।

इस पत्र पर 270 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

पत्र में कहा गया, ‘‘ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण दुर्घटना से हम बहुत परेशान हैं, जिसमें हमारा तेजी से बढ़ता और आधुनिक होता रेलवे प्रभावित हुआ है। हालांकि, जांच अभी भी चल रही है, लेकिन, प्रारंभिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा संदेह है कि ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण मानवीय हस्तक्षेप हो सकता है, जो आतंकवादी संगठनों के इशारे पर साजिश का एक स्पष्ट मामला जान पड़ता है।’’

पत्र में कहा गया है कि हस्ताक्षर करने वालों में से कुछ ने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में काम किया है, जहां उन्हें रेलवे नेटवर्क के सुचारू संचालन में तोड़फोड़ की स्थितियों का सामना करना पड़ा।

इसमें कहा गया, ‘‘जम्मू-कश्मीर ने 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में पठानकोट से जम्मू तक रेलवे लाइन पर कई हमले देखे, जहां पटरियां गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त की गईं।’’

 

Exit mobile version