Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: दुर्गा पूजा से पहले राउरकेला शहर को जल्द ही रेलवे कोच पर एक रेस्तरां में भोजन करने का अवसर

पश्चिमी ओडिशा के राउरकेला शहर के लोगों को जल्द ही रेलवे कोच पर एक रेस्तरां में भोजन करने का अवसर मिलेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: दुर्गा पूजा से पहले राउरकेला शहर को जल्द ही रेलवे कोच पर एक रेस्तरां में भोजन करने का अवसर

राउरकेला: पश्चिमी ओडिशा के राउरकेला शहर के लोगों को जल्द ही रेलवे कोच पर एक रेस्तरां में भोजन करने का अवसर मिलेगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्रबंधक प्रभात दास ने कहा कि रेस्तरां को आम लोगों के लिये दुर्गा पूजा से पहले शुरू किया जाएगा। यह कोलकाता स्थित एक कंपनी की पहल है।

उन्होंने बताया कि रेस्तरां व्यस्त रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर दूसरे दरवाजे के पास चालू होगा। दूसरे दरवाजे को इसलिए चुना गया क्योंकि पहले दरवाजे या मुख्य प्रवेश द्वार से लगे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कई रेस्तरां और भोजनालय हैं।

एक यात्री सत्या दास ने बताया कि उन्हें खुशी है कि स्टेशन पर ऐसा अनोखा रेस्तरां बनने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे हम जैसे लोगों को काफी फायदा होगा जो अक्सर ट्रेनों से यात्रा करते हैं। मुझे उम्मीद है कि इससे किफायती दर पर अच्छा खाना मिलेगा।’’

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने हाल ही में राउरकेला दौरे पर कहा था कि 400 करोड़ रुपये की लागत वाली एक परियोजना के तहत राउरकेला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। मिश्रा ने बताया था कि परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी के लिये रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि दो नवनिर्मित प्लेटफॉर्म औपचारिक रूप से दुर्गा पूजा से पहले आम जनता के लिये खोल दिए जाएंगे।

Exit mobile version