Site icon Hindi Dynamite News

Odisha Rain: ओडिशा में चक्रवाती परिसंचरण के कारण हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

ओडिशा में राजधानी भुवनेश्वर समेत कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha Rain: ओडिशा में चक्रवाती परिसंचरण के कारण हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

भुवनेश्वर: ओडिशा में राजधानी भुवनेश्वर समेत कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भारी बारिश दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता और चक्रवाती परिसंचरण के कारण हुई है तथा दिन में ऐसी ही बारिश होने का अनुमान है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने कहा कि दिन के दौरान भारी बारिश के कारण भुवनेश्वर और कटक में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ क्योंकि दोपहर में लगभग तीन घंटे तक बारिश जारी रही जिससे कार्यालय जाने वाले लोगों और छात्रों को काफी परेशानी हुई और ज्यादातर निचले इलाकों में पानी भर गया।

स्थानीय मौसम कार्यालय ने बताया कि मानसून के इस मौसम में सात सितंबर तक सामान्य 984.9 मिमी के मुकाबले 867.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

कार्यालय ने बताया कि 10 जिलों में कम बारिश हुई, वहीं ओडिशा के बाकी 20 जिलों में सामान्य बारिश हुई है।

भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कटक, अंगुल, क्योंझर, ढेंकनाल, देवगढ़, जटसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, बौध, कालाहांडी, नुआपाड़ा और जाजपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है।’’

आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ और बरगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक मलकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, नवरंगपुर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, बोलांगीर, सोनपुर, बौध, देवगढ़, अंगुल, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।

इसके अनुसार, शनिवार को क्योंझर, मयूरभंज, देवगढ़, अंगुल, कटक, ढेंकनाल जिलों में एक या दो स्थानों पर ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि शनिवार के बाद भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

Exit mobile version