Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: बौध और कंधमाल जिले की सीमा पर माओवादियों ने किया आईईडी विस्फोट, तीन सुरक्षाकर्मी घायल

ओडिशा में बौध और कंधमाल जिले की सीमा पर स्थित बटेपंगा जंगल में संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शुक्रवार को ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ (एसओजी) के तीन जवान घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: बौध और कंधमाल जिले की सीमा पर माओवादियों ने किया आईईडी विस्फोट, तीन सुरक्षाकर्मी घायल

भुवनेश्वर: ओडिशा में बौध और कंधमाल जिले की सीमा पर स्थित बटेपंगा जंगल में संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शुक्रवार को ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ (एसओजी) के तीन जवान घायल हो गए। 

‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) एक तरह का विस्फोटक पदार्थ होता है।

घटना तब हुई, जब इलाके में माओवादियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना पर एसओजी की टीम ने एक खोजबीन अभियान शुरू किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महानिरीक्षक (अभियान) देव दत्त सिंह ने  कहा, ‘‘सभी तीन जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं और प्राथमिक उपचार के बाद वे दोबारा अभियान में शामिल हो गये हैं।’’

बौध के पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद ने कहा कि अभियान को तेज कर दिया गया है, क्योंकि जंगल में उग्रवादियों की उपस्थिति की आशंका है।

बौध जिले में पिछले साल 23 दिसंबर को मनमुंडा क्षेत्र में नालीकुम्भा जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

Exit mobile version