Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: भद्रक में व्यक्ति ने अपनी छोटी सी बेटी को लेकर लगाई नदी में छलांग, तलाश अभियान जारी

ओडिशा के भद्रक जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ एक नदी में कथित तौर पर छलांग लगा दी जिसके बाद उन दोनों का कुछ पता नहीं चला है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: भद्रक में व्यक्ति ने अपनी छोटी सी बेटी को लेकर लगाई नदी में छलांग, तलाश अभियान जारी

भुवनेश्वर: ओडिशा के भद्रक जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ एक नदी में कथित तौर पर छलांग लगा दी जिसके बाद उन दोनों का कुछ पता नहीं चला है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भंडारी पोखरी थाना क्षेत्र के बालीपोखरी गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बुधवार रात करीब नौ बजे अखुवापाड़ा में बैतरणी नदी पर बने पुल पर अचानक अपना दुपहिया वाहन रोका और अपनी बेटी के साथ नदी में छलांग लगा दी।

उसने बताया कि व्यक्ति की मोटरसाइकिल के साथ उसकी चप्पल, मोबाइल फोन और पर्स पुल पर मिले।

परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘रात में खाना खाने के बाद पिता और पुत्री नजदीकी दुकान से कुछ सामान लेने बाहर निकले। बाद में उसने घर पर फोन किया और कहा कि वे आत्महत्या करने जा रहे हैं।’’

एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा आपदा त्वरित कार्य बल (ओडीआरएएफ) ने पिता-पुत्री का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया है।

Exit mobile version