दशहरे का जश्न मनाकर लौट रहे चार लोगों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल, जानिये पूरा अपडेट

ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में बुधवार तड़के दशहरे का जश्न मनाकर लौट रहे लोगों की मोटरसाइकिलें एक-दूसरे से टकरा गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2023, 1:35 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में बुधवार तड़के दशहरे का जश्न मनाकर लौट रहे लोगों की मोटरसाइकिलें एक-दूसरे से टकरा गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खरियार के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरूप अभिषेक बेहरा ने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि यह दुर्घटना पश्चिमी ओडिशा जिले के राजपुर के पास बीजू एक्सप्रेसवे पर देर रात डेढ से दो बजे के बीच हुई।

उन्होंने कहा कि विजयदशमी पर रावण दहन देखने के बाद सात लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे जिसमें से अधिकतर युवक थे। इसमें एक मोटरसाइकिल पर चार लोग और दूसरी पर तीन लोग सवार थे। इनमें से एक मोटरसाइकल गलत दिशा में चल रही थी और कुछ देर बाद दोनों की टक्कर हो गई।

एसडीपीओ ने कहा कि मोटरसाइकिल सवारों में से चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में से दो का इलाज बोडेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जबकि एक की हालत गंभीर होने से उसे नुआपाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है।

Published : 
  • 25 October 2023, 1:35 PM IST

No related posts found.