Site icon Hindi Dynamite News

Odisha : मयूरभंज जिले में हाथी-मानव संघर्ष जारी, गजराज ने दो वन्य अधिकारी किये घायल

ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक हाथी के हमले में दो वन अधिकारी घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha : मयूरभंज जिले में हाथी-मानव संघर्ष जारी, गजराज ने दो वन्य अधिकारी किये घायल

बारीपदा: ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक हाथी के हमले में दो वन अधिकारी घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बारीपदा के मंडलीय वन अधिकारी(डीएफओ) संतोष जोशी ने बताया कि रविवार को हुए हाथी के हमले में बेतनोती वन क्षेत्र के अंतर्गत बादमपुर इलाके के प्रभारी वन अधिकारी प्रदीप देहुरी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि हाथी संरक्षण दल के सदस्य जतिन को मामूली चोटें आई हैं।

डीएफओ ने कहा,'' वन अधिकारी की पसली टूट गई है। उन्हें शुरुआत में बारीपदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आगे के इलाज के लिए उन्हें कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया।''

उन्होंने बताया कि जतिन का बारीपदा अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह ठीक है।

जोशी ने कहा,''अगर आवश्यकता पड़ती है तो वन अधिकारी को निजी अस्पताल भेजा जाएगा। उनकी स्थिति स्थिर है।''

Exit mobile version