भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष बिक्रम केशरी अरुखा और राज्य के दो मंत्रियों ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के मद्देनजर शुक्रवार शाम इस्तीफा दे दिया।
ऐसी अटकलें हैं कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने पर विचार कर रहे हैं।
राज्य के दो मंत्रियों समीर रंजन दास (स्कूल और जन शिक्षा) और श्रीकांत साहू (श्रम) ने इस्तीफा दिया है।
इस्तीफा सौंपने के बाद अरुखा ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा।’’
दास और साहू से अभी इस संबंध में टिप्पणी नहीं मिली है।

