Site icon Hindi Dynamite News

इजराइली सह-कलाकारों के साथ नुसरत की फिल्म ‘अकेली’ को इजराइल में खूब सराहना मिली

इजराइल में भारतीय प्रशंसकों ने नुसरत भरुचा अभिनीत फिल्म 'अकेली' को खूब सराहा जिसमें प्रसिद्ध वेब सीरीज 'फौदा' के इजराइली कलाकार साही हलेवी और अमीर बुतरस ने भी अभिनय किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इजराइली सह-कलाकारों के साथ नुसरत की फिल्म ‘अकेली’ को इजराइल में खूब सराहना मिली

हाइफा (इजराइल): इजराइल में भारतीय प्रशंसकों ने नुसरत भरुचा अभिनीत फिल्म 'अकेली' को खूब सराहा जिसमें प्रसिद्ध वेब सीरीज 'फौदा' के इजराइली कलाकार साही हलेवी और अमीर बुतरस ने भी अभिनय किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘हाइफा’ फिल्म महोत्सव में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान इसके प्रमुख कलाकार भी मौजूद रहे और दर्शकों की तादाद अधिक थी।

इजराइल में फिल्म का वितरण शाई मोशन पिक्चर्स (एसएमपी) कर रही है और इसे देश के कई शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा।

एसएमपी के निदेशक शाई सैम्पशन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि इजराइली दर्शकों ने फिल्म को कितना पसंद किया है। इसकी कहानी इजराइल के लोगों से जुड़ी है और इसमें कलाकारों ने बहुत अच्छा अभिनय किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है फिल्म इजराइल में अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’

इजराइल के विदेश मंत्रालय में सांस्कृतिक प्रभाग की प्रमुख नुरित तिनारी-मोदई ने कहा, ‘‘हमने इतिहास रचा है। दो इजराइली अभिनेताओं साही हलेवी और अमीर बुतरस को हिंदी फिल्म उद्योग में काम करते देखना एक अद्भूत पल है।’’

उन्होंन कहा, ‘‘मैंने यहां आयोजकों से बात की है। संभवत: अगले साल ‘हाइफा’ फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्मों पर ध्यान केंद्रित किया जाए। हम उन्हें हाइफा बंदरगाह पर प्रदर्शित करने के बारे में विचार कर सकते हैं।’’

हाइफा और भारत के बीच विशेष संबंध पर जोर देते हुए भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख (डीसीएम) राजीव बोडवाडे ने कहा, ‘‘आज का दिन अनोखा है क्योंकि यह पहली बार है कि इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्म का प्रवेश हुआ है और यह इसलिए भी अनोखा है क्योंकि हमारी फिल्म में भारत और इजराइल दोनों देशों के कलाकार हैं।’’

‘अकेली’ युद्धग्रस्त इराक से एक साधारण लड़की के भागने की कहानी है जहां आतंकवादी संगठन आईएसआईएस महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करता है।

 

Exit mobile version