Site icon Hindi Dynamite News

Nun Rape Case: नन दुष्कर्म मामले की पीड़िता दोषसिद्धि के 9 साल बाद कोर्ट में हुई पेश, जानिये गवाही को लेकर ये अपडेट

कंधमाल नन दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों की दोषसिद्धि के नौ साल बाद पीड़िता 18 अन्य आरोपियों के खिलाफ गवाही देने के लिए बुधवार को यहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nun Rape Case: नन दुष्कर्म मामले की पीड़िता दोषसिद्धि के 9 साल बाद कोर्ट में हुई पेश, जानिये गवाही को लेकर ये अपडेट

कटक: कंधमाल नन दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों की दोषसिद्धि के नौ साल बाद पीड़िता 18 अन्य आरोपियों के खिलाफ गवाही देने के लिए बुधवार को यहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हालांकि, ओडिशा सरकार द्वारा नन के लिए कोई वकील नियुक्त नहीं किया गया था जिसकी वजह से उसकी गवाही दर्ज नहीं की जा सकी।

अदालत के सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वकील की नियुक्ति किए जाने के तुरंत बाद नन की गवाही के लिए नयी तारीख तय की जाएगी।

नन ने आरोप लगाया था कि 23 अगस्त 2008 को कंधमाल में धार्मिक नेता लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या के बाद भीड़ ने स्थानीय ईसाई प्रार्थना केंद्र में हमला किया था और 25 अगस्त 2008 को उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

राज्य अपराध शाखा पुलिस ने कंधमाल जिले के नुआगांव पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर बलात्कार के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

लगभग छह साल तक सुनवाई के बाद मार्च 2014 में मुख्य आरोपी मीतू पटनायक सहित तीन को दोषी ठहराया गया जबकि छह अन्य को बरी कर दिया गया।

बुधवार को नन की गवाही पुलिस द्वारा 18 लोगों के खिलाफ दायर दूसरे आरोप पत्र के सिलसिले में थी।

Exit mobile version