महराजगंजः गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों के लिए रोटरी क्लब द्वारा शुरु की गई मुहिम को जनता का साथ नहीं मिल पा रहा है। मैन चौराहा पर शौचालय के समीप क्लब द्वारा एल्यूमिनियम के बड़े बाक्स के रूप में कपड़ा घर बनाया गया है, ताकि दानदाताओं द्वारा इसमें पुराने कपड़े रखें जा सकें और गरीबों व जरूरतमंद लोग इन कपड़ों का उपयोग कर सकें। लेकिन खाली पड़ा यह बॉक्स कई कहानियां कह रहा है।
डाइनामाइट न्यूज की टीम ने इस कपड़ा घर की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया तो यह बॉक्स पूरा खाली मिला। आसपास पूछने पर लोगों ने बताया कि कभी कभार ही कोई दानदाता यहां कपड़े रख देता है।
गाडी पोंछने और हाथ तापने से हुआ खाली
नाम न छापने की शर्त पर कुछ स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि एक सप्ताह पहले तक इस कपड़ा घर में कई कपड़े थे, हालांकि कपड़ो की संख्या कम थी। चूंकि यहां कोई रोकटोक तो होती नहीं, इसलिए कुछ लोग अपने वाहन पोंछने के लिए भी इन कपड़ो का प्रयोग कर लेते हैं।
कुछ लोग तो ठंड के कारण इन कपड़ों को जलाकर हाथ सेंकने के कार्य में भी ले लेते हैं।

