Site icon Hindi Dynamite News

Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर जंतर-मंतर पर आयोजित बैठक में ‘भड़काऊ भाषण’, पुलिस ने लिया ये एक्शन

हरियाणा के नूंह में हाल में हुई हिंसा को लेकर रविवार को जंतर-मंतर पर कुछ हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित एक बैठक में कुछ वक्ताओं द्वारा कथित तौर पर ‘भड़काऊ भाषण’ दिए जाने के बाद पुलिस ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर जंतर-मंतर पर आयोजित बैठक में ‘भड़काऊ भाषण’, पुलिस ने लिया ये एक्शन

नयी दिल्ली:  हरियाणा के नूंह में हाल में हुई हिंसा को लेकर रविवार को जंतर-मंतर पर कुछ हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित एक बैठक में कुछ वक्ताओं द्वारा कथित तौर पर ‘भड़काऊ भाषण’ दिए जाने के बाद पुलिस ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने आयोजकों को बताया कि उन्हें किसी विशेष धर्म पर टिप्पणी नहीं करने को कहा गया था, इसके बावजूद वे ऐसा कर रहे हैं। पुलिस ने इसके बाद बैठक को समाप्त करने का निर्देश दिया।

अखिल भारतीय सनातन फाउंडेशन और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित 'महापंचायत' को संबोधित करते हुए यति नरसिंहानंद ने कहा, ‘‘अगर इसी तरह हिंदुओं की आबादी घटती रही और मुसलमानों की बढ़ती रही तो हजारों साल का इतिहास खुद को दोहराएगा। फिर पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हुआ, उसे यहां भी दोहराया जाएगा।’’

यति नरसिंहानंद पर पहले भी भड़काऊ टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने बीच में ही यति नरसिंहानंद के भाषण पर आपत्ति जताई।

नरसिंहानंद के बाद मंच संभालने वाले हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया कि नूंह और मेवात ‘जिहादियों और आतंकवादियों के किले’ में तब्दील हो गए हैं और इन जगहों पर सेना और सीआरपीएफ का शिविर स्थापित करने की मांग की।

Exit mobile version