Site icon Hindi Dynamite News

Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर पलवल में होगी हिंदू संगठनों की ‘महापंचायत’, जानिये ये अपडेट

हरियाणा के पलवल जिले के पोंडरी गांव में रविवार को हिंदू संगठनों की एक ‘महापंचायत’ होगी, जिसमें नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की उस ‘ब्रज मंडल यात्रा’ को फिर से शुरू करने पर फैसला किया जाएगा, जो 31 जुलाई को क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद बाधित हो गई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर पलवल में होगी हिंदू संगठनों की ‘महापंचायत’, जानिये ये अपडेट

पलवल: हरियाणा के पलवल जिले के पोंडरी गांव में रविवार को हिंदू संगठनों की एक ‘महापंचायत’ होगी, जिसमें नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की उस ‘ब्रज मंडल यात्रा’ को फिर से शुरू करने पर फैसला किया जाएगा, जो 31 जुलाई को क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद बाधित हो गई थी।

‘सर्व जातीय महापंचायत’ नूंह जिले के किरा गांव में आयोजित किए जाने की योजना थी, लेकिन कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसकी अनुमति नहीं दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पलवल के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संदीप मोर ने रविवार को बताया कि पलवल में कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई है।

नूंह और पलवल पड़ोसी जिले हैं।

यह महापंचायत ‘सर्व हिंदू समाज’ के बैनर तले होगी, जिसमें विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठन हिस्सा लेंगे।

पुलिस ने कहा कि महापंचायत के लिए करीब 500 लोगों के एकत्र होने की अनुमति दी गई है और इस दौरान यदि कोई किसी भी प्रकार का नफरत भरा भाषण देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नूंह में भीड़ द्वारा विहिप की यात्रा पर हमला किए जाने की घटना और इसके बाद हुई हिंसा में दो होमगार्ड और एक इमाम समेत छह लोग मारे गए थे।

इस बीच, गुरुग्राम में विहिप के नेता देवेंद्र सिंह ने दावा किया कि नूंह में 28 अगस्त को यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।

Exit mobile version