Site icon Hindi Dynamite News

Nuh Violence: नूंह की साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ दिल्ली में कई स्थानों प्रदर्शन, सड़कें जाम, जानिये पूरा अपडेट

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह तथा गुरुग्राम में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nuh Violence: नूंह की साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ दिल्ली में कई स्थानों प्रदर्शन, सड़कें जाम, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह तथा गुरुग्राम में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने पड़ोसी राज्य हरियाणा में हिंसा के मद्देनजर दिल्ली में भी कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

बजरंग दल तथा विहिप के प्रदर्शन से पूर्वी दिल्ली को शहर के मध्य हिस्सों से जोड़ने वाले विकास मार्ग पर जाम लग गया।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बजरंग दल के समर्थक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के समीप हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई दिए। बाद में उन्होंने विकास मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया।

पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन की लाल बत्ती पर आज सुबह साठ बजे से प्रदर्शन के कारण विकास मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहेगा। गाजियाबाद या दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से आ रहे तथा आईटीओ की ओर जा रहे यात्री एनएच-24 का इस्तेमाल करें। विवेक विहार की ओर से आईटीओ जा रहे यात्री नाला रोड का इस्तेमाल करें।’’

बाद में, पुलिस ने कहा कि निर्माण विहार लाल बत्ती पर वाहनों की आवाजाही सामान्य है।

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।’’

Exit mobile version