Nuh Violence: नूंह हिंसा के पीछे बड़ी साजिश का दावा, जानिये क्या बोले ओमप्रकाश धनखड़

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने को कहा कि नूंह में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की धार्मिक यात्रा पर हाल में किया गया हमला बिना किसी पूर्व साजिश के संभव नहीं था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2023, 12:01 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने  कहा कि नूंह में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की धार्मिक यात्रा पर हाल में किया गया हमला बिना किसी पूर्व साजिश के संभव नहीं था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनकी यह टिप्पणी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान के कुछ दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा पर हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा लगता है।

धनखड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिना साजिश के ये घटना नहीं हो सकती।’’

उन्होंने कहा कि किसी को अंदाजा नहीं था कि यात्रा पर हमला होगा।

एक सवाल के जवाब में धनखड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने भी नूंह में भड़काऊ बयान देकर भीड़ को उकसाया।

Published : 
  • 17 August 2023, 12:01 PM IST

No related posts found.