Site icon Hindi Dynamite News

नूबिया वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में नए स्मार्टफोन पेश करेगी

नूबिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने स्मार्टफोन की नवीनतम रेंज पेश करेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नूबिया वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में नए स्मार्टफोन पेश करेगी

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 (एमडब्ल्यूसी 2017) में अपने स्मार्टफोन की नवीनतम रेंज पेश करेगी। नूबिया ने हाल में अपना नवीनतम जेड11 मिनी एस स्मार्टफोन पेश किया है, जिसमें बेहतर 23 मेगापिक्सल कैमरा, मेटलिक यूनी बॉडी, बिजेल-लेस डिजाइन तथा एफआईटी 2.0 प्रौद्योगिकी युक्त डिस्प्ले है।

 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नूबिया स्मार्टफोन जर्मनी, स्पेन, इटली, चेक रिपब्लिक तथा रूस जैसे प्रमुख यूरोपीय देशों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध हैं।

 

 

आगामी 27 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाले वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में कंपनी नूबिया जेड11 मिनी, नूबिया जेड11 मैक्स तथा नूबिया एन1 स्मार्टफोन पेश करेगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version