Site icon Hindi Dynamite News

अब 10 मीटर चौड़ी होगी महराजगंज से नेपाल बार्डर तक की सड़क

महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी मार्ग, नेपाल बार्डर तक टू लेन पेब्ड शोल्डर बनेगा जिसकी चौड़ाई 10 मीटर होगी। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब 10 मीटर चौड़ी होगी महराजगंज से नेपाल बार्डर तक की सड़क

महराजगंज: प्रदेश सरकार ने नेपाल बार्डर तक बेहतर सड़क निर्माण कराने की कवायद शुरू कर रही है। महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी मार्ग जो अब तक 7 मीटर चौड़ा था उसे अब 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। जिसका डीपीआर बनाकर शासन को भेजा दिया गया है स्वीकृति मिलने पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी मार्ग नेपाल बार्डर तक टू लेन पेब्ड शोल्डर बनेगा जिसकी चौड़ाई 10 मीटर होगी। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार इस 40 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण में लगभग 812 करोड़ की लागत आएगी। इसका निर्माण एनएच के द्वारा कराया जाएगा। महराजगंज से निचलौल-ठूठीबारी होते हुए नेपाल बार्डर तक जो सड़क जाती है उसकी चौड़ाई 7 मीटर ही है जिसके कारण जाम की भी समस्या होती थी।

मार्ग को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी एनएच को दी गई है। 40 किलो मीटर लंबे इस मार्ग का डीपीआर एनएच की तरफ से बनाया गया है। इस मार्ग के बन जाने से महराजगंज से नेपाल जाने के लिए वाहन चालकों को एक और बेहतर मार्ग मिल जाएगा।

एनएच के जिम्मेदारों का कहना है कि शासन के निर्देश पर इस सड़क का डीपीआर बनाकर मुख्यालय भेज दिया गया है। वहां से स्वीकृति मिलने का इंतजार हो रहा है। स्वीकृति के बाद टेंडर की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Exit mobile version