Site icon Hindi Dynamite News

अब इस विधानसभा में उठा परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने का मामला, जानिये क्या हुआ

असम विधानसभा में सोमवार को राज्य बोर्ड परीक्षा की दसवीं कक्षा के सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला उठा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब इस विधानसभा में उठा परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने का मामला, जानिये क्या हुआ

गुवाहाटी: असम विधानसभा में सोमवार को राज्य बोर्ड परीक्षा की दसवीं कक्षा के सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला उठा।

विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया जब इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव लेकर आए तो सदन में हंगामे का माहौल हो गया, लेकिन अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने किसी भी चर्चा को अस्वीकार कर दिया।

सैकिया ने कहा, ‘‘पांच मार्च को भी आरोप लगाया गया था कि कक्षा 10 की परीक्षा का अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र लीक हो गया। लेकिन शिक्षा मंत्री ने इस खबर के लिए मीडिया पर आरोप लगाया। अगर सावधानी बरती जाती तो आज पेपर लीक नहीं होता।’’

इससे पहले दिन में असम सरकार ने कहा था कि राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक हो गया और परीक्षा रद्द कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिक्षा मंत्री पेगू ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (एसईबीए) के तहत स्थानीय/मातृभाषा माध्यम के स्कूलों के लगभग चार लाख छात्र जारी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और उनका भविष्य अब दांव पर है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), माध्यमिक शिक्षा का भारतीय प्रमाण पत्र (आईसीएसई) बोर्ड पूरे देश में अपनी कक्षा 10 की परीक्षाएं आयोजित करते हैं। एसईबीए सिर्फ एक राज्य में कुशलता से परीक्षा आयोजित क्यों नहीं कर सकता है? क्या एसईबीए को बदनाम करके असमिया माध्यम के स्कूलों को बंद करने की कोई साजिश है?’’

सैकिया ने यह भी सवाल किया कि राज्य में कई कुशल शिक्षाविदों की मौजूदगी के बावजूद एक सेवानिवृत्त अधिकारी एसईबीए (सेबा) का नेतृत्व क्यों कर रहा है।

विपक्ष के नेता के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए पेगू ने कहा, ‘‘सेबा ने कल (रविवार) आधी रात को परीक्षा रद्द कर दी। पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है और सेबा भी खुद इसकी जांच करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले जांच पूरी होने दीजिए। जांच से पहले चर्चा उचित नहीं होगी।’’

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक मनोरंजन तालुकदार और निर्दलीय सदस्य अखिल गोगोई ने विधानसभा अध्यक्ष से सवाल किया कि नोटिस स्वीकार किए जाने से पहले मंत्री को जवाब देने की अनुमति क्यों दी गई।

गोगोई ने मांग की, ‘‘इस प्रश्नपत्र के लीक होने के बाद शिक्षा मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

इससे पहले सुबह पेगू ने पत्रकारों से कहा, ‘‘रविवार रात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (एसईबीए) को कुछ सुराग मिले कि सोमवार को होने वाली (सामान्य विज्ञान) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया है। इसलिए परीक्षा रद्द कर दी गई। अगली तारीख की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही प्रश्नपत्र लीक के स्रोत और इसमें शामिल लोगों का पता चल पाएगा।

पेगू ने कहा, ‘‘शिक्षकों के शामिल होने का कोई सवाल नहीं है। प्रश्नपत्र पुलिस थानों में रखे जाते हैं और परीक्षा के दिन सुबह ही परीक्षा केंद्रों पर ले जाए जाते हैं।’’

Exit mobile version