तेलंगाना में कुख्यात माओवादी गिरफ्तार

तेलंगाना के रामागुंडम जिले में एक कस्बे के पास से एक माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2023, 4:19 PM IST

करीमनगर: तेलंगाना के रामागुंडम जिले में एक कस्बे के पास से एक माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामागुंडम की पुलिस आयुक्त रीमा राजेश्वरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के पमिडिमल्ला अविनाश उर्फ मल्लेश (29) को शुक्रवार तड़के गोदावरीखानी शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया। ’’

रामागुंडम शहर करीमनगर से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मल्लेश प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का सदस्य है।

पुलिस आयुक्त रीमा राजेश्वरी ने कहा कि मल्लेश नर्सिंग में स्नातक है और 2021 में माओवादी विचारधारा की ओर आकर्षित हुआ था। मल्लेश गोदावरीखानी में एसआईकेएएसए (सिंगरेनी कर्मिका सामक्य) गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए काम किया करता था। पुलिस ने मल्लेश के पास से प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़े दस्तावेज और कुछ पोस्टर जब्त कर लिये हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मल्लेश को न्यायिक हिरासत के लिए स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

Published : 
  • 9 December 2023, 4:19 PM IST

No related posts found.