Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी लापरवाही, दो बीडीओ को नोटिस

महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का भुगतान समय से न करने पर दो बीडीओ को नोटिस जारी किया गया और 4 ग्राम पंचायत अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी लापरवाही, दो बीडीओ को नोटिस

महराजगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का भुगतान समय से न करने पर बीडीओ को नोटिस जारी किया गया और 4 ग्राम पंचायत अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया। 

विवेकानन्द मिश्र खण्ड विकास अधिकारी (घुघुली) एवं पुष्पा सोनकर संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी (सिसवाँ) को मुख्य विकास अधिकारी ने नोटिस भेज कर चेताया। 8 जनवरी को विकास खण्ड लक्ष्मीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे 4 ग्राम पंचायत अधिकारी(कौशलेंद्र कुशवाहा,शिवसागर पाण्डेय, कृष्णमोहन वर्मा,राममदन) का वेतन अवरुद्ध करते हुए उनपर आवश्यक कार्यवाही करने  के आदेश दिए गए हैं। सूचना के बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं पहुँचे थे।

परियोजना निदेशक राजकरन पाल ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version