नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद स्थित ग्रेटर नोएडा की करीब 100 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और कुछ स्कूलों को कचरे का कथित अनुचित निपटान को लेकर बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किये गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रेटर नोएडा औद्योगिकी विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने कहा कि जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, उनसे तत्काल स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि जवाब संतोषजनक न होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
नोटिस जीएनआईडीए के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।

