चोरों द्वारा गैस कटर से एटीएम खोलने की कोशिश में लाखों के नोट जलकर राख

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके नेलमंगला में बृहस्पतिवार को चोरों के एक गिरोह द्वारा गैस कटर की मदद से एक ‘स्वाचालित टेलर मशीन’ (एटीएम) खोलने के दौरान उसमें रखे कई नोट नोट राख हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2023, 5:29 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके नेलमंगला में बृहस्पतिवार को चोरों के एक गिरोह द्वारा गैस कटर की मदद से एक 'स्वाचालित टेलर मशीन' (एटीएम) खोलने के दौरान उसमें रखे कई नोट जलकर राख हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुंबई से बैंक अधिकारियों ने उस इमारत के मालिक को जांच के लिए बुलाया, जहां एटीएम लगा था। जैसे ही भवन मालिक मौके पर पहुंचे, चोर अपने उपकरण छोड़कर भाग गया।

सीसीटीवी फुटेज में अपराध में दो लोगों की संलिप्तता दिखी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 7 December 2023, 5:29 PM IST

No related posts found.