प्योंगयांग: डेमोकेट्रिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने एक नव विकसित उच्च क्षमता वाले इंजन का परीक्षण किया। आधिकारिक ने रविवार सुबह यह जानकारी दी।
आधिकारिक के मुताबिक, किम इंजन की तकनीकी विशेषताओं और परीक्षण की तैयारियों की जानकारी लेने के लिए सोहे सेटेलाइट लॉन्चिंग ग्राउंड पर खुद मौजूद थे और इसके बाद उन्होंने परीक्षण शुरू करने का आदेश दिया।
किम ने परीक्षण को सफल करार देते हुए कहा कि परीक्षण की सफलता ऐतिहासिक महत्व की एक बड़ी घटना है। (आईएएनएस)

