Site icon Hindi Dynamite News

North Goa: गोवा में धर्म परिवर्तन के लिए पादरी गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन की घटना में कथित संलिप्तता के लिए एक पादरी को सोमवार को उत्तरी गोवा से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
North Goa: गोवा में धर्म परिवर्तन के लिए पादरी गिरफ्तार

पणजी:  धर्म परिवर्तन की घटना में कथित संलिप्तता के लिए एक पादरी को सोमवार को उत्तरी गोवा से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा ‘फाइव पिलर चर्च’ के पादरी डोमनिक डिसूजा के खिलाफ प्राथमिकी में चमत्कारी इलाज कानून की धाराएं लगाई गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने कहा कि डिसूजा की पत्नी और उत्तरी गोवा के सियोलिम में स्थित चर्च के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

दलवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पादरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295 (पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मादक पदार्थ और जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम 1954 के तहत भी धाराएं लागू की गई हैं।

 

Exit mobile version