Site icon Hindi Dynamite News

अब विकास के अंतिम छोर पर नहीं खड़ा पूर्वोत्तर

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को जोर देते हुए कहा कि बीते दशक में पूर्वोत्तर की स्थिति में जबरदस्त बदलाव हुआ है और किसी जमाने में विकास गतिविधियों के लिए अंतिम छोर पर खड़ा यह क्षेत्र अब विकास के अग्रिम छोर के रूप में उभर रहा है क्योंकि भारत दक्षिणपूर्व एशिया के साथ ज्यादा से ज्यादा व्यापार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब विकास के अंतिम छोर पर नहीं खड़ा पूर्वोत्तर

भुवनेश्वर: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को जोर देते हुए कहा कि बीते दशक में पूर्वोत्तर की स्थिति में जबरदस्त बदलाव हुआ है और किसी जमाने में विकास गतिविधियों के लिए अंतिम छोर पर खड़ा यह क्षेत्र अब विकास के अग्रिम छोर के रूप में उभर रहा है क्योंकि भारत दक्षिणपूर्व एशिया के साथ ज्यादा से ज्यादा व्यापार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओडिशा की राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में 'रीचिंग द लास्ट माइल: डेवलपिंग द रेस्ट ऑफ इंडिया' थीम पर संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया और कहा कि एके-47, 9 एमएम और चीनी हथियार जैसे शब्दों का चलन बहुत आम हुआ करता था।

उन्होंने कहा, ''हम ऐसे माहौल में पले-बढ़े हैं, जब अक्सर आंदोलन, हथगोलों से विस्फोट और सड़कों को बंद कर दिया जाता था…लेकिन 2014 के बाद से चीजें हालांकि बहुत तेजी से बदली हैं।''

उन्होंने कहा, ''मैं अब 54 वर्ष का हो चुका हूं। असम में हमारे बचपन के दिनों में लोग एक-दूसरे से बात किया करते थे कि प्रदर्शन कैसे करना है, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) का रास्ता कैसे रोकना है। हिंसा के कारण स्कूल बंद होने की वजह से मैं दो वर्षों तक स्कूल नहीं जा सका था।''

उन्होंने दावा किया, ''त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर गरीबी थी। लोगों को नहीं पता था कि अगर वे नगालैंड जाएंगे तो उनका क्या होगा। अरुणाचल प्रदेश में एक तरफ चीन का दबाव था, वहीं तत्कालीन भारत सरकार की धारणा थी कि सीमावर्ती इलाकों में विकास नहीं होना चाहिए।''

उन्होंने कहा, ''ऐसे भी दिन थे जब असम और पूर्वोत्तर के लोग खुद को अलग-थलग महसूस करते थे।''

शर्मा ने कहा हालांकि, 2014 से चीजें तेजी से बदलीं और लोगों को अब लगता है कि दिल्ली में एक सरकार है, जो पूर्वोत्तर के मुद्दों की देखती है। उन्होंने कहा कि हथियार उठाने वाले कई युवा मुख्यधारा में लौट आए और क्षेत्र विकास के पथ पर है।

उन्होंने कहा कि देश का समग्र विकास सीधे तौर पर असम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर की प्रगति से जुड़ा है। कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओडिशा में अपना विस्तार कर रही है और कुछ वक्त की बात है फिर राज्य में भी पार्टी की सरकार बनेगी।

Exit mobile version