Site icon Hindi Dynamite News

आखिर किसे अपना लकी चार्म मानते हैं बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम की फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। जिसमें उनके साथ नोरा फतेही भी नजर आने वाली है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आखिर किसे अपना लकी चार्म मानते हैं बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम

मुंबई: बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम नोरा फतेही को अपने लिये लकी चार्म मानते हैं। बहुत ही कम समय में नोरा ने बॉलीवुड में अपने लिए जगह बना ली है। नोरा अब जॉन के लीड रोल वाली अगली फिल्म ‘बाटला हाउस’ में दिखाई देंगी। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के बाद नोरा दूसरी बार जॉन के साथ फिल्म ‘बाटला हाउस’ में दिखाई देंगी।

जॉन से पूछा गया कि क्या नोरा उनके लिए लकी चार्म हैं? इसके जवाब में जॉन ने तुरंत कहा, “15 अगस्त के बाद नोरा मेरा लकी चार्म बन जाएंगी। और आपको समझ आ जाएगा कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं।” ‘बाटला हाउस’ के निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा,“जॉन की बात में आगे जोड़ते हुए बोलना चाहता हूं, जब हमने असलियत में एनकाउंटर में शामिल हुए लोगों को यह फिल्म दिखाई तो वे इससे काफी प्रभावित हुए थे। अब जब भी कोई बाटला हाउस के बारे में गूगल करेगा तो उसे सबसे पहले नोरा फतेही का चेहरा दिखाई देगा।

देखा जाए तो नोरा के बारे में यह बहुत अच्छा कॉम्प्लिमेंट है।” जॉन और निखिल के कॉमेंट्स पर नोरा ने कहा,“यह मेरी खुशनसीबी है कि मैं भी इस फिल्म में हूं और निखिल, जॉन और भूषण कुमार, सभी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए मौका दिया। मैं सभी की शुक्रगुजार हूं। सभी को शुक्रिया।” (वार्ता)

Exit mobile version