‘भारत संकल्प यात्रा’ में राज्य के अधिकारियों का शामिल न होना निराशाजनक: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि वह केंद्र सरकार की ‘भारत संकल्प यात्रा’ में राज्य के अधिकारियों की गैर मौजूदगी से निराश हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2023, 11:27 AM IST

ऊना: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि वह केंद्र सरकार की ‘भारत संकल्प यात्रा’ में राज्य के अधिकारियों की गैर मौजूदगी से निराश हैं।

ठाकुर ने ऊना जिले के बंगाणा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है और ऐसे में अधिकारियों का कार्यक्रम में शामिल न होना गलत बात है।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री हैं।

ठाकुर ने कहा कि जब जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों की बात हो तो राज्य को किसी भी तरह का राजनीतिक भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस नेता हो या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता, जनता उन्हें अपने विकास के लिए चुनती है और चुने जाने के बाद सभी को जनता का हित सुनिश्चित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सत्ता में आने के एक साल पूरा होने का जश्न मना रही है लेकिन इस दौरान उसने जनता के लिए कुछ नहीं किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये देने संबंधी अपना वादा पूरी तरह से भूल गई है।

Published : 
  • 11 December 2023, 11:27 AM IST

No related posts found.