Noida: गौतमबुद्ध नगर का वांछित इनामी बदमाश बिहार से गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर जिले में गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2024, 10:55 AM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस उपायुक्त हृदेश कठेरिया ने बताया कि बादलपुर थाना पुलिस ने 2019 में आरोपी वशिष्ठ कुमार के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और वह तभी से फरार चल रहा था।

उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने कुमार की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

कठेरिया ने बताया कि पुलिस ने 10 जनवरी को उसे बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया और आज नोएडा की एक अदालत में पेश किया।

उन्होंने बताया कि अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कुमार पर गिरोह बनाकर मादक पदार्थ बेचने का आरोप है।

Published : 
  • 12 January 2024, 10:55 AM IST

No related posts found.