Crime in UP: लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2022, 12:23 PM IST

नोएडा: नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि सोमवार की शाम को थाना फेस-2 पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक व्यक्ति से लूट-पाट करके भाग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और पुलिस द्वारा चलाई गई गोली विकास चौहान उर्फ विकी तथा राजकुमार उर्फ रामू यादव के पैर में लग गई।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटी हुई सोने की तीन चेन, दो देसी तमंचे आदि बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। मामलों की जांच की जा रही है। (भाषा)

Published : 
  • 21 June 2022, 12:23 PM IST

No related posts found.