Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: नोएडा में पकड़ा गया ढाई किलो गांजा, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने बीती रात को दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब ढाई किलो गांजा बरामद किया है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: नोएडा में पकड़ा गया ढाई किलो गांजा, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

नोएडा:उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने बीती रात को दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब ढाई किलो गांजा बरामद किया है । दोनों आरोपी फेस-2 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में दिन में नौकरी करते हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

यह भी पढ़ें: नोएडा में पकड़ा गया ढाई किलो गांजा, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों आरोपियों ने यूट्यूब पर देख कर एटीएम मशीन तोड़ने तथा नगदी लूटने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने बाजार से नकली पिस्टल भी खरीद ली थी।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में बदमाशों ने मकान पर बोला धावा, लाखों के जेवर चुराकर हुए फरार

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली पुलिस ने बरौला गांव के मजेंटा होटल के पास से विनीत तथा सोहन नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इनके पास से ढाई किलो गांजा मिला। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों आरोपी दिन में फेस-2 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं, जबकि रात में ये लोग मादक पदार्थ बेचते हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि दोनों आरोपियों ने यूट्यूब पर देखकर एटीएम मशीन तोड़ने और नगदी लूटने की योजना बनाई थी।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एटीएम मशीन तोड़ने के औजार और एक नकली पिस्टल भी खरीदी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है।(भाषा)

Exit mobile version