Noida: चोरी के शक में टोकना ट्रक चालक को पड़ा भारी, पीट-पीट कर की हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

थाना कासना क्षेत्र के साइट- 5 में चोरी के शक में दो लोगों को टोकने की कीमत एक ट्रक चालक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दोनों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की। इस घटना में उसकी पेट की आंतें फट गई तथा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2023, 1:28 PM IST

नोएडा: थाना कासना क्षेत्र के साइट- 5 में चोरी के शक में दो लोगों को टोकने की कीमत एक ट्रक चालक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दोनों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की। इस घटना में उसकी पेट की आंतें फट गई तथा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार की रात 8 अक्टूबर को ट्रक चालक युवक राजेश अपना ट्रक खड़ा करके खाना खाने जा रहा था। तभी दो युवक वहां आए। उसे शक हुआ कि ये लोग ट्रक से सामान चोरी करने के लिए आए हैं। शुक्ला ने बताया कि राजेश ने जब टोका तो दोनों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। इस मारपीट में राजेश की आंतों में गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कल उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जनपद सिद्धार्थनगर के रहने वाले गोविंद तथा एक नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग को भी आज किशोर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Published : 
  • 12 October 2023, 1:28 PM IST

No related posts found.