Site icon Hindi Dynamite News

Noida Police: युवती की हत्या के मामले में चार ईरानी नागरिक गिरफ्तार

ईरान की तीन महिलाओं और एक युवक को यहां उनके रिश्तेदार की हत्या के आरोप में नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida Police: युवती की हत्या के मामले में चार ईरानी नागरिक गिरफ्तार

नोएडा:  ईरान की तीन महिलाओं और एक युवक को यहां उनके रिश्तेदार की हत्या के आरोप में नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय ईरानी महिला ज़ीनत की शुक्रवार रात उसके परिवार और रिश्तेदारों के बीच झगड़े के दौरान चाकू से किए गए हमले में मौत हो गई। ये सभी नोएडा के सेक्टर 116 में एक ही इमारत में अलग-अलग मंजिलों पर रहते थे।

उन्होंने बताया कि जीनत की गर्दन पर उसके रिश्तेदारों ने चाकू मारा था , उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन ने जीनत के परिवार की शिकायत पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की और दूसरे पक्ष के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें से चार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Exit mobile version