Site icon Hindi Dynamite News

Noida: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार, यात्रियों को लिफ्ट देकर लूट की वारदात को देते थे अंजाम

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले के थाना बीटा- दो पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ के बाद चार कथित लुटेरों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार, यात्रियों को लिफ्ट देकर लूट की वारदात को देते थे अंजाम

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले के थाना बीटा- दो पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ के बाद चार कथित लुटेरों को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से अवैध हथियार ,लूटी गई नकदी, कार और मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि ये बदमाश लूटपाट की दर्जनों वारदात में शामिल रहे हैं और इन बदमाशों ने तीन दिन पूर्व बुलंदशहर के रहने वाले युवक को कार में लिफ्ट देकर उसके साथ लूटपाट की थी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोनू अंसार, अब्दुल मलिक तथा शहजाद के तौर पर हुई है।

Exit mobile version