Noida : शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को किया खंडित, पुलिस ने जांच शुरू की

नोएडा जिले के थाना बिसरख क्षेत्र के रिछपाल गढ़ी गांव में स्थित एक मंदिर में स्थापित कुछ मूर्तियों को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2023, 2:06 PM IST

नोएडा: जिले के थाना बिसरख क्षेत्र के रिछपाल गढ़ी गांव में स्थित एक मंदिर में स्थापित कुछ मूर्तियों को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया । 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खंडित मूर्तियों को तत्काल प्रभाव से हटा कर वहां अनुष्ठान के बाद नयी मूर्तियां रखवाईं।

पुलिस के अनुसार, मौके से शराब की बोतल मिली है जिससे प्रतीत होता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के चलते लोगों में भारी आक्रोश है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलि उपायुक्त (जोन द्वितीय) हृदेश कठेरिया ने बताया ‘‘आज सुबह थाना बिसरख पुलिस को रिछपाल गढ़ी गांव में स्थित एक मंदिर परिसर में स्थापित कुछ मूर्तियों को खंडित किए जाने की सूचना मिली।’’

उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 30 November 2023, 2:06 PM IST

No related posts found.