नोएडा: आईटी इंजीनियर की संदिग्ध अवस्था में मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर- 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक आईटी इंजीनियर की बृहस्पतिवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2023, 8:43 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर- 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक आईटी इंजीनियर की बृहस्पतिवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि मरने वाले की पहचान अमरजीत राय (41) के तौर पर की गयी है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनकी मौत हृदयाघात के चलते हुई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Published : 
  • 5 May 2023, 8:43 AM IST

No related posts found.