Site icon Hindi Dynamite News

Noida: बादलपुर में कालकाजी से माता की ज्योत लेकर लौटे रहे चार लोगों को रोडवेज बस ने कुचला, एक की मौत

नोएडा के बादलपुर थानाक्षेत्र में बिश्नौली गांव के पास एक रोडवेज बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida: बादलपुर में कालकाजी से माता की ज्योत लेकर लौटे रहे चार लोगों को रोडवेज बस ने कुचला, एक की मौत

नोएडा: नोएडा के बादलपुर थानाक्षेत्र में बिश्नौली गांव के पास एक रोडवेज बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कालकाजी से ज्योत लेकर सिकंदराबाद के कुछ लोग आज सुबह वापस लौट रहे थे और जब वे बिश्नौली गांव के गेट के पास पहुंचे, एक अज्ञात रोडवेज बस ने चार लोगों को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि चारों घायलों को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां आकाश (20) नामक एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। आकाश बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के जुनेदपुर गांव का रहने वाला था।

प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि रोडवेज बस का चालक तेजी और लापरवाही से वाहन चला रहा था।

Exit mobile version