Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा: खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिये अधिकारियों का औचक निरीक्षण

खाद्य पदार्थों में मिलावट समेत किसी भी तरह की अनियमितता की जांच के लिये जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने कई खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा: खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिये अधिकारियों का औचक निरीक्षण

गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों की टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और कई जगहों से सेंपल इकट्ठा किये गये। इस निरीक्षण का उद्देश्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करना था। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष द्वारा LG के प्रतिष्ठान में चल रही कैंटीन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद ओनियन फ्लेक्स, रिफाइंड ऑयल और चावल के नमूने जांच हेतु लिए गए। श्वेता चक्रवर्ती और शमशु नेहा खाद्य अधिकारियों द्वारा जेसी ग्रांड से खाद्य तेल एवं फूड टेक से दूध पनीर और कोकोनट पाउडर के सैम्पल लिए गए। इसके बाद क्विक पिक एंटरप्राइजेस से वनस्पति का सैम्पल जांच हेतु लिया गया।

फिलहाल अभी जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच जारी रहेगी। यह सूचना जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी संजय शर्मा द्वारा दी गई
 

Exit mobile version