Site icon Hindi Dynamite News

Noida: नोएडा तार टूटने से तीसरी मंजिल से गिरी कंटेनर लिफ्ट, फैक्ट्री के सुपरवाइजर की मौत, जानिये पूरा मामला

नोएडा में एक फैक्ट्री के सुपरवाइजर की मौत हो गई जब तार टूटने से लिफ्ट नीचे गिर गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida: नोएडा तार टूटने से तीसरी मंजिल से गिरी कंटेनर लिफ्ट, फैक्ट्री के सुपरवाइजर की मौत, जानिये पूरा मामला

नोएडा: नोएडा में एक फैक्ट्री के सुपरवाइजर की मौत हो गई जब तार टूटने से लिफ्ट नीचे गिर गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना  हुई, जिसके बाद कमलेश (29) को उनके सहकर्मी नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि कमलेश जौनपुर जिले के निवासी थे और यहां सेक्टर 63 स्थित कपड़ा फैक्ट्री में सुपरवाइजर के रूप में काम करते थे।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जिस लिफ्ट की तार टूटी वह कपड़े ले जाने के लिए लगाई गई थी। लिफ्ट की वजन उठाने की क्षमता सिर्फ 15 किलो थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिवार के सदस्य को सौंप दिया गया।

Exit mobile version