Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में पति के साथ बाइक सवार महिला से चेन लूटने की कोशिश, गिरने से महिला की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बादलपुर क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन लूटने की कोशिश की और इस छीना झपटी के दौरान महिला मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई, जिससे उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में पति के साथ बाइक सवार महिला से चेन लूटने की कोशिश, गिरने से महिला की हालत गंभीर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बादलपुर क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन लूटने की कोशिश की और इस छीना झपटी के दौरान महिला मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई, जिससे उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि धूम मानिकपुर गांव के रहने वाले राकेश कुमार पत्नी रीना देवी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने रीना के गले से सोने की चेन खींचने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि रीना ने चेन को हाथ से पकड़ लिया जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई। उन्होंने बताया कि महिला को गंभीर चोट आई है और उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

Exit mobile version