Jammu Kashmir: कश्मीर में कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं

कश्मीर घाटी में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में सुधार दर्ज किया गया लेकिन कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2022, 6:05 PM IST

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में सुधार दर्ज किया गया लेकिन कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 दिसंबर को घाटी के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों के ऊंचे इलाकों में ज्यादातर बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फ गिरने का अनुमान जताया है।

इसके अलावा 29 व 30 दिसंबर के दौरान जम्मू के अलग-अलग स्थानों पर और कश्मीर के छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी के आसार व्यक्त किये हैं। आगामी 26 दिसंबर से माह के अंत तक न्यूनतम तापमान में सुधार होगा।(वार्ता)

Published : 
  • 23 December 2022, 6:05 PM IST

No related posts found.