Site icon Hindi Dynamite News

नीट-यूजी परीक्षा केंद्रों पर असंवेदनशील तरीके से कोई जांच नहीं हुई , जानिये पूरा मामला

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी के परीक्षा केंद्रों पर असंवेदनशील तरीके से तलाशी लेने की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नीट-यूजी परीक्षा केंद्रों पर असंवेदनशील तरीके से कोई जांच नहीं हुई , जानिये पूरा मामला

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी के परीक्षा केंद्रों पर असंवेदनशील तरीके से तलाशी लेने की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

एनटीए द्वारा एक आंतरिक जांच में पाया गया कि मीडिया की कुछ खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट में लगाए जा रहे आरोप ‘असत्य’ हैं।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट रविवार को 4,000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनटीए की रिपोर्ट के मुताबिक, हुगली की घटना में एक पुरुष परीक्षार्थी निर्धारित वर्दी के बजाए “कार्गो ट्राउजर और फॉर्मल कवर्ड बूट्स” पहनकर आया था।

एनटीए के अधिकारियों ने यह भी कहा कि उन्होंने वीडियो फुटेज की जांच की, जिसमें पाया गया कि कुछ दावे पिछले साल की परीक्षा के दौरान की घटनाओं के हैं।

Exit mobile version